बचपन

बचपन के ये दिन हमेशा याद रहेंगे,
भूले से भी कभी न भूलेंगे l
वो झूलते हुए गिर जाना,
फिर पूरा दिन आराम से सोना l
स्कूल से छुट्टी के लिए बहाना बनाना,
और अंत में खेलते कूदते चले जाना l
वो दोस्तों के साथ देर से घर आना,
और फिर आकर डांट खाना l
वो बात बात पर रोने लगना,
फिर खुद ही २ पल में खिलखिलाना l
उन दोस्तों के साथ मस्ती करना,
फिर टीचर से एक साथ डांट खाना l
वो काम से बोर होकर ,
मस्ती में टीचर को उल्लू बनाना l
वो स्कूल के कामों के बहाने,
हमारा कक्षा से भाग जाना l
वो शैतानी करके बोर होजाना,
फिर उस रिक्षे वाले को सताना l
वो भोलापन दिखाकर बुद्धु बनाना,
और बाद में सब का पकड़े जाना l
वो बचपन की बातें, वो याराना ,
याद रहेगा बचपन का फ़साना l

Facebooktwitterredditpinterestlinkedintumblrmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


*